बांग्लादेश V/S अफगानिस्तान

बांग्लादेश और अफगानिस्तान अपना पहला मैच odi  world cup 2023 में 7 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा
अफगानिस्तान इस मैच से पहले वॉर्म अप मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा कर आ रही है जिसमे gurbaz ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक (रन) बनाया था, उसी मैच में रहमत ने भी (रन) की पारी खेली थी , दोनो बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 212 रनो बेहतरीन साझेदारी की थी, वही गेंदबाजी में नवी ने 4 विकेट झटके थे अफगानिस्तान का दूसरा मैच भारत के साथ बारिश के कारण नहीं हो पाया इस मैच को जीत के टूर्नामेंट की अच्छी शुरुवात करना चाहेगी

बांग्लादेश का पहला वॉर्म अप मुकाबला श्रीलंका से ही था  जिसमे उन्होंने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी थी, उस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए T. Hasan (84) ,      L. Das (61) और M H miraz (67) अर्धशतक जड़ के बेहतरीन प्रदर्शन किया , गेंदबाजी में M. Hasan ने ३ विकेट झटके थे। और दूसरा वॉर्म अप मैच इंग्लैंड से हुआ जिसमें बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था इंग्लैंड के खिलाफ M H miraz (74) और T. Hasan (45) की पारी खेली थी और गेंदबाजी में भी किसी बल्लेबाज का कोई खास प्रदर्शन नही रहा था

धर्मशाला में पिच रिपोर्ट
धर्मशाला की पिच बल्लेबाजों को रास आती है इस ग्राउंड पर अब कुल 4 odi match खेले गए है जिसमें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 बार जीत दर्ज की है और पहले बैटिंग करने वाली टीम मात्र एक बार जीत दर्ज कर पाई है
Total match – 4
1st batting – 1
2nd batting- 3
Average 1st Inns scores- 214
Average 2nd Inns scores- 201
Highest total recorded, 330/6 (50 Ov) Lowest total recorded, 112/10 (38.2 )
Highest score chased, 227/3
Lowest score defended, 330/6

बांग्लादेश और अफगानिस्तान का आमना – सामना
ए दोनो टीम अभी तक 15 बार एक दूसरे के सामने आई है जिसमें से बांग्लादेश ने 9 बार बाजी मारी है है और अफगानिस्तान ने 6 ही जीत दर्ज किया है
कुल मैच – 15
बांग्लादेश जीता – 9
अफगानिस्तान जीता – 6
 

कौन कर सकता है शानदार प्रदर्शन
बांग्लादेश के कप्तान साकिब इस मैच में अपनी टीम के तरफ से सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते है शाकिब एक ऑलराउंडर प्लेयर है और हाल ही के मैचों में उनका प्रदर्शन बल्ले और गेंद दोनो के साथ काफी अच्छा रहा है वही अफगानिस्तान में राशिद खान अपनी टीम के लिए लिए अहम खिलाड़ी हो सकते है


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *